लावा ने आज अपने दो नए स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च किए हैं। आप बजट वाले मोबाइल फोन भी कह सकते हैं। लावा के यह दो मोबाइल LAVA Bold N1 और LAVA Bold N1 Pro स्मार्टफोन है। जो 4G कनेक्टिविटी और 5000mAh बैटरी के साथ आते हैं। हम इस स्मार्टफोन बजट वाले में इसलिए कह रहे हैं। क्योंकि इनकी कीमत सिर्फ 5999 से शुरू होती है।
तो चलिए लावा बोल्ड एन1 और लावा गोल्ड एन1 प्रो की कीमत और फीचर्स को जान लेते है।
LAVA Bold N1 और LAVA Bold N1 Pro की कीमत
लावा स्मार्टफोन कंपनी ने अपने दो नए फोन लावा बोल्ड एन1 और लावा बोल्ड एन1 प्रो सिंगल वेरिएंट में बाजार में उतरे हैं। इनकी कीमत की बात करें तो LAVA Bold N1 की कीमत सिर्फ 5999 रूपये है और LAVA Bold N1 Pro की कीमत 6799 है।
इन फोन की मार्केट से खरीदने की बात करें तो LAVA Bold N1 Pro की बिक्री 2 जून से बाजार में शुरू हो जाएगी और LAVA Bold N1 को आप 4 जून से बाजार से खरीद सकेंगे। लावा की है दो बजट वाले स्मार्टफोन अमेजॉन पर खरीदी जा सकेंगे।
अब दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं
LAVA Bold N1 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले
इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.75 इंच की एचडी+ notch डिस्प्ले है जो की 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इस डिस्प्ले पर आसानी से वीडियो देखना और इस वीडियो कॉलिंग की जा सकती है। क्योंकि स्क्रीन स्मूथ तरीके से चल सकेगी।
कैमरा
फोन के कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। जो की साधारण फोटोग्राफी के लिए एक बेहतर विकल्प है। सेल्फी कैमरा के तौर पर इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसकी क्वालिटी ठीक-ठाक ही है।
प्रोसेसर और OS
लावा बोल्ड एन1 में ऑक्टा कोर यूनिसोक प्रोसेसर लगा है। जो कि एंड्रायड 14 ‘गो’ एडिशन पर चलता है।
रैम और स्टोरेज
रैम और स्टोरेज बात करें तो इसमें 4GB रैम के साथ 4GB वर्चुअल रैम का विकल्प भी उपलब्ध है। स्टोरेज के तौर पर इसमें 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है।
बैटरी
बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जिस पर आप लंबे समय तक चलने का भरोसा कर सकते हैं। यह 10 वाट के चार्जर को सपोर्ट करती है। सी टाइप चार्जर बॉक्स में मिलता है।
सेंसर
इस फोन में एक सुविधा आपको और मिलती है फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की जो आपको इस फोन को लॉक और अनलॉक करने में बेसिक सिक्योरिटी प्रोवाइड करता है। यह फिंगरप्रिंट सेंसर आपको साइड में मिलेगा।
फोन को क्वालिटी के तौर पर IP54 रेटिंग मिली है। तो आप इस फोन पर डस्ट और वाटरप्रूफ रेजिस्टेंस कह सकते हैं।
इसकी कीमत की बात करें तो यह मार्केट में 5999 में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
LAVA Bold N1 Pro के स्पेसिफिकेशन

लावा बोल्ड एन1 प्रो के डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.67 इंच का एचडी प्लस पंच होल डिस्पले दिया गया है। जो की 720×1612 पिक्सल की रेजोल्यूशन के साथ आता है और साथ ही 269 PPI और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
कैमरा
फोन की कैमरा की बात करें तो इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जो की एलईडी फ्लैशलाइट के साथ आता है। वही सामने की ओर सेल्फी कैमरे के तौर पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें स्क्रीन फ्लैश की भी सुविधा है ताकि कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीर ली जा सके ।
प्रोसेसर और OS
फोन में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें यूनिसोक टी606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही यह फोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है।
रैम और स्टोरेज
मेमोरी और स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB रैम के साथ में 4GB वर्चुअल रैम भी की सुविधा दी गई है। डाटा स्टोरेज के लिए देख तो इसमें 128GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इस फोन में माइक्रो एसडी कार्ड भी सपोर्ट करता है। जिसके जरिए आप इसकी डाटा स्टोरेज क्षमता को 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
बैटरी
बैटरी के तौर पर देखे तो इसमें 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गई है। साथ में 18 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। हालांकि इस फोन के साथ 10 वाट का चार्जरही मिलेगा।
सेंसर
फीचर के तौर पर देखे तो इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है। जो आपको फोन को सुरक्षित रखने में मदद करेगा। साथ ही इस फोन को आईपी IP54 सर्टिफाइड रेटिंग मिली है। जिससे आप इस फोन पर भरोसा कर सकते हैं कि यह धूल और पानी की छिटो से सुरक्षित रहेगा।
LAVA Bold N1 और LAVA Bold N1 Pro किसे खरीदना चाहिए?
लावा बोल्ड N1 और लावा बोल्ड N1 प्रो दोनों 4G कनेक्टिविटी पर चलने वाले फोन है। यह फोन मोबाइल सर्विस 5G को सपोर्ट नहीं करती है। तो वह लोग जो 4G से 5G में अपग्रेड होना चाहते हैं। उनके लिए यह फोन काम नहीं आएगा। वे बटन वाला फोन इस्तेमाल करते हैं उनके लिए यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है। वे बटन से टच स्क्रीन पर आ सकते हैं। बड़े बुजुर्गों के लिए यह फोन बेहतर हो सकता है। जो फोन का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते पर इसके जरिए इंटरनेट का मजा ले सकते हैं।