मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Xiaomi इस साल के आखिर तक अपनी Xiaomi 16 फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर सकती है। इंटरनेट पर Xiaomi 16 को लेकर चर्चाए होने लगी है और लीक भी सामने आ रहे है।
इस फोन लेकर एक नया अपडेट इसके कैमरा, प्रोसेसर, बैटरी और अन्य फीचर्स की और संकेत करता है। इस फोन में चिपसेट की बात करे तो Xiaomi इसमें Snapdragon 8 Elite 2 को रख सकती है।
इसके बैटरी की क्षमता 6800mAh बताई जा रही है। इस पोस्ट में आप Xiaomi 16 के बारे में विस्तार से जान पाएंगे।
यह भी पढ़े: Honor 400 और Honor 400 Pro 200MP AI कैमरा और धांसू फीचर्स के साथ जल्द ही होगा लॉन्च
खबर है की चीन में इस साल Xiaomi अपने अन्य फोन Xiaomi 16 को लॉन्च कर सकती है। इसे इस साल के आखिरी महीनो में लॉन्च किया जा सकता है। टिप्स्टर स्मार्ट पिकाचू के द्वार इस फोन को लेकर कुछ जरुरी जानकरी साझा की गई है।
Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट को Xiaomi 16 में दिया जा सकता है ऐसा टिप्स्टर ने शेयर किया है। और इसके साथ ही इस फोन के साथ 6800mAh बैटरी को टेस्ट किया जा रहा है। साथ ही बताया की फोन के डिस्प्ले का साइज 6.3 इंच हो सकता है।
यह भी पढ़े: Oppo Find X9: 10X जूम 200 मेगापिक्सेल कैमरे से लैस Oppo का बड़ा धमाका
Xiaomi ने पिछले चीनी मॉडल Xiaomi 15 में 5,400mAh बैटरी दी थी, और साथ में ही 90W चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया था।
तो ऐसा अनुमान है की आने वाले फोन में बैटरी की क्षमता पिछले से ज्यादा ही होगी। टिप्स्टर ने एक और बात कही है इस फोन में 6800mAh तक बैटरी के होने की तो इस बात को भी ध्यान में रखना होगा।
इसके साथ ही और कहा था की Xiaomi 16 फोन 6.3 इंच फ्लैट OLED पैनल से लैस होगा। और बेजल्स चारों तरफ से ही बहुत पतले होने की बात कही गई है। फोन के OS की बात करे तो, यह फोन Android 16 आधारित HyperOS 3.0 UI के साथ मिल सकता है।
Xiaomi 16 के कैमरा को अगर देखे तो इसमें ट्रिपल कैमरा 50MP+50MP+50MP सेटअप मिल सकता है। इसके साथ ही टेलीफोटो लेंस भी दिया जा सकता है।
ऐसा कहा जा रहा है की बड़ी बैटरी हेने के बावजूद फोन काफी हद तक पतला भी और हल्का भी होगा।
इस साल के आखिर तक Xiaomi 16 और Xiaomi 16 Pro लॉन्च हो सकते हैं, और Xiaomi 16 Ultra को अगले साल लोच किया जा सकता है, ऐसी चर्चाए की जा रही है।
आपको बता दे की इस बारे में अभी तक Xiaomi ने आधिकारिक टूर पर इन फोन्स की या स्मार्टफोन सीरीज के लॉन्च होने को लेकर कोई ऑफिसियल खबर नहीं दी है।
लेकिन Xiaomi के चाहने वालो की इस नई स्मार्टफोन सीरीज के लॉन्च होने का इंतजार तो जरूर होगा।